महिला महाविद्यालय बस्ती में दो द्विवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 और 26 मार्च को
महिला महाविद्यालय बस्ती की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्ग दर्शन में महाविद्यालय के उर्दू विभाग की तत्वावधान में आयोजित 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: भारतीय उच्च शिक्षा के पुनर्निर्माण' विषयक दो द्विवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मंगलवार को होगा। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्रो. दीपक बाबू होंगे। विशिष्ट वक्ता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अंग्रेजी विभाग के प्रो. विकास शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि अवध गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, लखनऊ की प्राचार्य प्रो. बीना राय और प्रो बृजेश कुमार त्रिपाठी प्राचार्य हीरालाल राम निवास पी जी कॉलेज खलीलाबाद है।प्रथम दिवस में प्रथम तकनीकि सत्र में अध्यक्षता प्रो रघुवंश मणि त्रिपाठी जी,और द्वितीय तकनीकि सत्र की अध्यक्षता डॉ बृजेश कुमार दुबे ,26 मार्च को प्रथम तकनीकि सत्र की अध्यक्षता डॉ रघुनाथ चौधरी और द्वितीय तकनीकि सत्र की अध्यक्षता डॉ रघुवर पाण्डेय करेंगे । महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर डॉ अश्वनी कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के मंत्री/ व्यवस्थापक संजय कुमार उपाध्याय संरक्षकत्व में आयोजित संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी करेंगी
राष्ट्रीय संगोष्ठी की समन्वयक नेहा परवीन असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू विभाग है ।मीडिया प्रभारी डॉ रघुवर पाण्डेय ने बताया कि यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित है,उर्दू विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 और 26 मार्च को आयोजित है, इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के अनेक ख्यातिलब्ध समाज वैज्ञानिक एवं शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे।