अलीगढ़ रोरावर पुलिस ने ₹77,000 रूपये के नकली नोटों के साथ 3 अभियुक्त किए गिरफ्तार, कब्जे से 30 हजार असली रूपये व सामान बरामद।
अलीगढ़ थाना रोरावर पुलिस व SOG टीम के द्वारा नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 77000 के नकली नोटों के साथ तीन तस्करों को गोंडा रोड ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बांग्लादेश से नकली नोट आदि थे और दुकानदारों पर उन पैसों को चलाते थे। एएसपी मयंक पाठक ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जिकरुल हसन उर्फ रॉकी निवासी कासगंज, बारिक पुत्र शहजाद निवासी कासगंज, नाजिम पुत्र यूनुस निवासी अलीगढ़ बांग्लादेश से दिल्ली होते हुए अलीगढ़ नकली नोट लाते थे। गिरफ्तार अभिक्तों की कब्जे से पुलिस को 77000 की नकली नोट, ₹30000 असली, एक स्कूटी व पांच मोबाइल बरामद हुए हैं।