Type Here to Get Search Results !

धरती के लिये अजूबा बना यह बच्चा,जानिये खासियत



 कहा जाता है कि मानव शरीर भगवान की देन होता है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बच्चा अर्श अपनी आँखों के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि अर्श की आँखे खुद रंग बदल लेती है। बच्चे के परिजनों के मुताबिक अर्श को जिस रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं उसकी आंखें अपने आप उस रंग की हो जाती हैं। परिवार ने जब आंखों के डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसकी आँखों में कोई परेशानी नहीं है। अब इसे कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और। अब अर्श को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। लोग अर्श का वीडियो बनाते हैं उसके साथ सेल्फी लेते हैं। बच्चे का परिवार इसको कुदरत का करिश्मा बता रहा हैं। अर्श का परिवार कोतवाली नगर क्षेत्र के बीसा कॉलोनी में रहता है और अर्श के पिता असलम मजदूरी का काम करते है। वहीं दूसरी तरफ जब हमने नेत्र विशेषज्ञ से बात की तो उनका कहना है कि यह महज एक भ्रम है। मेडिकल साइंस में भी ऐसा कहीं जिक्र नहीं है कि अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने से आंखों का रंग बदल जाता हो। कभी-कभी आखों के रंग से मिलते जुलते रंग के कपड़े पहनने से कोनियर रिफ्लेक्शन के कारण ऐसा महसूस होता है कि आँखों का रंग बदल गया। लेकिन यह एक भ्रम है। फिलहाल अर्श के परिजन और पड़ोसी इसे कुदरत के करिश्मे से कम नहीं मान रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad