मेडिकल कॉलेज ललितपुर में देर रात प्रसूता की मौत पर हंगामा
महिला चिकित्सक पर निलम्बन की कार्यवाही के बाद एफ आई आर की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन
एसडीएम सदर एवं सी ओ सदर पुलिस बल सहित मनाने में जुटे रहे
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने 3 सदस्य टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा एवं महिला चिकित्सक स्वाती खरे को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
महिला चिकित्सक पर प्रसूता का सीजर न करने का आरोप एव
प्रसूता की भर्ती के दौरान अज्ञात दलाल द्वारा 5000 रुपये की भी की गई थी मांग
तीमारदारों का आरोप महिला चिकित्सक स्वाती खरे साथ मे भर्ती कराने गई आशा कार्यकत्री की एफ आई कराने का बना रही थी दबाब,
आशा कार्यकत्रियों की एफ आई आर न करने पर महिला चिकित्सक प्रसूता का सीजर करने से किया मना इस कारण बिलम्ब होने से प्रसूता की हुई मौत !