मुरादाबाद में सिपाही ने की आत्महत्या डॉयल 112 पर था तैनात सिपाही अमित, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
मुरादाबाद में एक सिपाही ने सुसाइड कर लिया। सिपाही डॉयल 112 पर तैनात था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बता दे की अमरोहा जिले में गजरौला निवासी अमित कुमार 2016 बैच का कांस्टेबल था। बताया जा रहा है कि अमित अपने पारिवारिक कारणों की वजह से कुछ दिनों से परेशान थे। अमित के परिवार में उनकी पत्नी संतोष और 11 और 5 साल के दो बच्चे शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
अमित कुमार मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार में चंद्र प्रकाश के मकान में किराए पर रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।