नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी बाइक.. दो की मौत.. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव।
यूपी के इटावा में स्थित आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर कानपुर जा रहे ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी जिसमें बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर पुलिस प्रशासन सहित वाहनों पर पथराव कर दिया जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वही घटना कवरेज कर रहे एक पत्रकार पर भी गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया इससे वह गंभीर से घायल हो हुआ। सूचना पर सीओ सिटी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया। करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।
इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत परशूपुरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय लालू पुत्र हरनारायण सिंह व 8 वर्षीय बालक सार्थक पुत्र राघवेंद्र कठेरिया इकदिल कस्बा से बाइक से अपने गांव जा रहे थे। बिरारी ओवरब्रिज के पास नगला दलप गांव के सामने इनकी बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे दोनों की मौत हो गई। इनकी मौत की खबर ग्राम परशूपुरा पहुंची तो वहां के लोग सड़क पर आ गए और हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन सहित वाहनों पर पथराव भी कर दिया जिसमें एक बस सहित दो ट्रकों के शीशे भी टूट गए। वही घटना कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार संजीव कुमार पर भी लोगों ने हमला कर दिया इससे गंभीर घायल हो गए। लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस के आने पर उसे बचा लिया गया। ट्रक के ड्राइवर कंडक्टर दोनों भाग गए। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया उसके बाद लोग माने।
घटनास्थल पर कवरेज करने गए घायल स्थानीय पत्रकार संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया “सड़क हादसे में की सूचना पर कवरेज करने गए थे। जिस पर नशे में परिजनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल लूट कर भाग गए।”
हाइवे से जा रहे राहगीर आशीष के ऊपर भी पत्थर फेंके जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया। घायल ने बताया कि “हाईवे पर जाम लगा रखा था और पुलिस पब्लिक सब के ऊपर यह लोग पथराव कर रहे थे।