आजमगढ़ जहानागंज थाना के थानेदार वीरेंद्र वर्मा पर लगे मुर्दाबाद के नारे ,आधी रात को घरों में घुसकर तांडव करने के आरोप हिन्दू पछ के लोगो को पीटा । CCTV विडियो वायरल
आजमगढ़ के जहानागंज थाना के प्रभारी वीरेंद्र वर्मा के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर नारेबाजी की। आरोप है कि थाना प्रभारी, मस्जिद में रंग गिरने पर ग्रामीणों को दरवाजा तोड़कर उठा लाए और जमकर पीटा। यह पूरा मामला शनिवार की रात का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसपी से थानेदार की शिकायत की है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज होली के दिन गांव के लोग होली खेल रहे थे। होली का जुलूस निकाला गया जो कि गांव के पोखरा से कुड़ियारी तक गया और कुड़ियारी से वापस होकर पोखरे पर लौट आया।
इसी दौरान होली खेलते समय रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद पर अबीर गिर गया। जिसको लेकर प्रधान महबूब अली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीएसी आ गई और पुलिस और पीएसी ने समझा बूझकर मामले को शांत कर दिया।
15 मार्च को रात्रि लगभग 9:00 बजे हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान योजना बनाकर असलहे और लाठी-डंडों से लैस होकर महबूब अली ने मां बहन की गालियां दी। साथ ही जान से मारने की नीयत से दयाशंकर, राजेंद्र, सोनू सहित कई लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दया शंकर को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने पर 15 मार्च को रात 1:00 बजे बड़ी संख्या में पुलिस हम लोगों के घरों में गाली गलौज करते हुए घुस गई। और उल्टा पुलिस वालों ने हम लोगों को पकड़कर पीटा जो की CCTV में दिख रहा है, दरवाजे तोड़ दिए और लगभग 10 लोगों को थाने उठा लाई है।
पीड़ित महेश जायसवाल ने कहा कि जहानागंज थाने की पुलिस प्रधान महबूब अली के दबाव में काम कर रही है। जिस तरह से घर में घुसकर हम लोगों के साथ जहानागंज थाने की पुलिस ने मारपीट की है निश्चित रूप से बहुत दुखद है।
हम लोगों की मांग है कि ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। गांव के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा और डीआईजी सुनील कुमार सिंह से भी की है।