बाथरूम में मिली अंबेडकरनगर के चिकित्साधिकारी की डेड बाडी, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश यादव (42 वर्ष) का शव सोमवार को उनके कमरे के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उनकी मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया।स्टाफ ने कई बार कॉल किया, पहले डॉक्टर यादव ने आने की बात कही, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। जब स्टाफ उनके कमरे पर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो डॉ. यादव बाथरूम में मृत अवस्था में पड़े मिले।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम गामिनी सिंगला, सीएमओ डॉ. ओपी चौधरी, एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह, सीओ सौरभ सावंत, ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, तहसीलदार देवानंद तिवारी और थाना अध्यक्ष धीरज कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।डॉ. रमेश यादव का परिवार लखनऊ में रहता है, जिसमें उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।