Type Here to Get Search Results !

रेप के प्रयास में पंचायत ने जारी किया यह फरमान

पंचायत का तुगलकी की फरमान



 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक पंचायत के तुगलकी फरमान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस वायरल वीडियो में एक 60 साल के बुजुर्ग पर एक युवती से रेप के प्रयास में जूते मारने की सजा सुनाई गई थी। 

जिसके चलते भरी पंचायत में आरोपी के दो जूते भी मारे गए हैं जिसका वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

दरसअल चरथावल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 26 वर्षीय एक युवती के द्वारा गांव के ही एक 60 साल के बुजुर्ग तीरथपाल पर जबरन रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि 2 दिन तो 15 मार्च को कश्यप समाज की पीडीत युवती गांव के बाहर गोबर डालने के लिए गई थी आरोप है कि इसी दौरान जाट समाज का एक 60 वर्षीय तीरथपाल नाम का बुजुर्ग ज़बरन युवती को पास ही खेत में बनी ट्यूबवेल के कमरे में ले गया था जहां पर उसने युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था। 


जिसके बाद किसी तरह पीड़ित युवती आरोपी के चुंगल से निकालकर अपने घर पहुंची और आप बीती अपने परिजनों को बताई जिस पर पीडीत परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए जहां कार्रवाई की मांग करी तो वही इस घटना के बाद गांव में एक पंचायत भी हुई थी।


जिसमें बताया जा रहा है कि आरोपी को 5 जूते मारने की सजा सुनाई गई थी पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारी मांग थी कि पीड़िता के पिता द्वारा पांच जूते आरोपी को मारे जाएंगे लेकिन आरोपी के चाचा ने दो मामूली जूते मार कर मामले को रफा-दफा कर दिया था।


आपको बता दे कि पंचायत में आरोपी के जूते मारते समय किसी व्यक्ति ने ये वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।


जूते मारने की इस वायरल वीडियो के बाद अब आलाधिकारी भी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

बरहाल पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी बुजुर्ग तीर्थपाल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले में जहां पीड़ित युवती का कहना है कि मैं 5:00 बजे घर से निकली थी गोबर का तसला लेकर मैं वहाँ मैदान में उपले बना रही थी अचानक पीछे से एक व्यक्ति आया मुझे उठाकर ट्यूबवेल के कमरे में लेकर गया बलात्कार के उद्देश्य से आया था उसकी उम्र लगभग 55- 60 वर्ष के लगभग है मैं वहां चीखी और चिल्लाया शोर मचा दिया वहां कोई नहीं था मेरे पास एक चारा काटने की दराती थी वहां से किसी तरह बचकर मैं घर आई अपने भैया पर फोन किया वहां सब लोग आ गए थे फिर पंचायत हुई प्रधान जी के घर में प्रधान जी ने भी कुछ नहीं किया उन्होंने भी मुझे भी पंचायत में नहीं बुलाया गया थाने में मुझसे पूछताछ की गई पुलिस ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे।


तो वही पीडीत युवती के भाई की माने तो लक्ष्मण मेरा नाम है हम तो यहां घर पर नहीं थे मजदूरी पर गए हुए थे हमारी बहन उपले बनाने के लिए गई थी वहां जाने पर उसने इसके साथ जबरदस्ती की यह घर रोती हुई आई हमें फोन किया हम घर आए घर आने के बाद हमने वहां जाकर देखा मैं वहां कोई नहीं मिला हमने फिर प्रधान जी के यहां पंचायत की पंचायत करने के बाद भी वहां कुछ कार्रवाई नहीं हुई यहां तक की जितने हमारे समाज के लोग थे उनके ऊपर उल्टा लाठी चार्ज किया गया प्रधान जी पक्ष के लोगों ने की प्रधान जी ने शराब भी पी रखी थी उसके बाद हम लोग थाने गए थाने जाने के बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू की उन्होंने कहा कि तहरीर दीजिए अगले दिन हम फिर गए उसे दिन भी कुछ नहीं हुआ कह दिया कि आज संडे है आप कल आना पंचायत हुई पंचायत होने के बाद दिया था उधर लड़की का बाप इस लड़के को जूते मारेगी आरोपी ने यह कहा कि लड़की के बाप से जूते नहीं लगवाऊंगा भले ही जेल जाना पड़े उसके चाचा ने जूता उठाकर उसको मारा हमने कहा हम इस पंचायत से सहमत नहीं है हम सहमत जब होंगे जब लड़की का आप इसको जूते मारेगी हम पर दबाव ही बनाया जा रहा है ना प्रशासन हमारा पक्ष ले रहा है ना समाज हमारा पक्ष ले रहा है हम तो यह चाहते हैं कि वह जेल जाए जूते मारने के उन लोगों ने झूठी अफवाह फैला रखी है वह तो वहां थाने में जाकर भी बैठ गए थे जाकर थाने में किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे पुलिस प्रशासन के सामने ही प्रशासन भी का कुछ नहीं कर।


इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए चरथावल थाना अध्यक्ष आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि थाना चरथावल पर एक वाडिया जिसकी उम्र 26 साल की थी उसने एक मुकदमा दर्ज करवाया था कि गांव के ही व्यक्ति जो 60 साल का तीर्थपाल सिंह था उनके द्वारा रेप करने का प्रयास किया गया तो इस मामले में हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और इसी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है उसको हम देख रहे हैं उसकी जांच की जाएगी जो भी कार्रवाई होगी जो भी हमें सूचना मिलेगी इन्वेस्टिगा में उसके हिसाब से पर्याप्त कार्रवाई की जाएगी इसमें जो है जिसको जूते मारे गए हैं उसकी तरफ से अगर कोई शिकायत आती है तो हम उसे पर प्रभावी एक्शन लेंगे और इसमें जो भी व्यक्ति दोषी है उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी इसमें मैं आपसे एक निवेदन करना चाहूंगा कि इस मामले में कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना पर आकर प्रदर्शन किया गया इसमें हम कानूनी रूप से जो चीज होती हैं उसका हम समर्थन करते हैं धरना प्रदर्शन के लिए भी अनुमति लेना जरूरी होता है और जो पीड़ित होता है हम उसके पक्ष में रहते हैं हमें कोई अगर सूचना मिलती है तो यह चीज सही है तो हम उसके लिए कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं इसमें अगर कोई तहरीर मिलती है कार्रवाई करेंगे बाकी हम जांच कर रहे हैं इन्वेस्टिगेशन में जो भी दोषी होगा उसमें जो कानूनी  उचित कार्रवाई होगी वह हम करेंगे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad