शारदा नदी में डूबे छ: किशोर,एसएचओ ने कूदकर बचाई पाँच की जान,एक की हुई मौत।
लखीमपुर खीरी पसंगवा के अजीतपुर में शारदा नदी में नहाने गए 6 किशोर डूबने की सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और नदी में कूदकर छलांग लगा दी।कड़ी मशक़्क़त करते हुए थाना प्रभारी ने पाँच किशोरों की जान बचा ली हालांकि एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बिना देर किए नदी में कूदकर बचाव अभियान शुरू किया।उनकी इस बहादुरी से पाँच किशोरों को सुरक्षित बाहर नदी से निकाल लिया गया। मृतक किशोर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना प्रभारी की इस बहादुरी की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।