महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, तहसील भवन के छत पर चढ़ी।
यूपी के गोंडा में दबंगों से परेशान महिला ने तहसील भवन के छत पर चढ़कर जमकर हंगामा काटा। एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना व अन्य लोगों द्वारा दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला छत से चट से उतरी तब सभी ने राहत की सांस ली।
गोण्डा के नवाबगंज थानाक्षेत्र के हरवंशपुर पिपरहवा की रहने वाली पचास वर्षीय महिला पार्वती ने गाँव के एक दबंग से परेशान होकर आज तहसील भवन के छत पर चढ़ गई व वहाँ से उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा तत्काल न रोकने की दशा में छत से कूदने की धमकी देने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना के न्याय के आश्वासन के साथ मातहत को तत्काल कब्जा रुकवाने को कहा व न मानने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। तब जाकर महिला छत नीचे उतरी, व एसडीएम से अपनी पूरी समस्या बताई और यह बताया कि किस तरह से उसकी न्यायालय में विचाराधीन जमीन को जबरन दबंग जोत कर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। महिला ने एसडीएम की कार्रवाई पर संतुष्टी जताते हुये वापस अपने घर गई।