सुल्तानपुर में संपत्ति के विवाद में छात्र की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, इल्जाम में दागदार हुई खाकी, दोहरा मुकदमा दर्ज।
संपत्ति के विवाद में दो परिवार ऐसे भिड़े की 23 वर्षीय छात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में उसे भर्ती कराया गया। जहां युवती ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के नंबर आउट ऑफ कवरेज हो गए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना 10 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ एक भी हत्या अभियुक्त नहीं लग सकता है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पूरा मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पड़ोस के गांव मुंगेर में दो पक्षों के बीच जमीन की रंजिश को लेकर विवाद हुआ। हृदय राम वर्मा और दूसरे पक्ष से राजेश, राकेश, रामकेवल, अंजेश, गुलशन और संतोष समेत दर्जन भर लोगों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच मां की छात्रा बताई जा रही अंशिका वर्मा को लाठी डंडे से इतना पीटा गया कि वह मरणासन्न हो गई। गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज उसे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो मुकदमा पंजीकृत किया है। बहरहाल पुलिस पर मामले को मैनेज करने का भी इल्जाम पीड़ित पक्ष की तरफ से लगाया जा रहा है।