सपा सांसद बर्क की बढ़ेंगी मुश्किलें:एसपी बोले- विवेचना के लिए जारी होगा 41A का नोटिस, पूछताछ होनी जरुरी
संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क पर भी शिकंजा कस सकता है। SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सांसद को पूछताछ के लिए जल्द ही 41(A) का नोटिस जारी किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि 24 नवंबर को हिंसा के मामले में कोतवाली संभल में केस दर्ज किया गया था। इस केस में सांसद नामजद अभियुक्त हैं, इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है। विवेचक की ओर से जल्द ही 41(A) का नोटिस जारी किया जाएगा, जो माननीय उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया है। एसपी ने बताया कि सांसद जिया उर्रहमान बर्क से यह जानना जरूरी है कि उन्होंने हिंसा से पहले और बाद में किससे क्या बातचीत की थी। उनके स्टेटमेंट और कोर्ट में दिए गए हलफनामे की भी जांच होगी। गिरफ़्तारी के सवाल पर एसपी ने कहा कि यह विवेचक के विवेक पर निर्भर करेगा।