आजमगढ़ सगडी़ तहसील के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल
सगड़ी तहसील में लेखपालों के मनमानी से परेशान शिकायतकर्ता
सगड़ी तहसील क्षेत्र के शाहडीह के लेखपाल भास्कर राय का एक विडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह घुस लेते हुये दिखाई दे रहे हैं। विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि भास्कर राय शाहडीह में जमीनी विवाद में घुस ले रहे हैं।
आपको बता दे कि सगड़ी तहसील के लेखपालों का मामला हमेशा आता रहता है। जिसमें कभी विजलेंस और एंटी करप्शन द्वारा पकड़े जा रहे हैं या फिर उनकी घूस लेते हुए वीडियो सामने आज आ रही है लेखपालों के कारनामे से सगड़ी तहसील हैरान है और शिकायतकर्ता परेशान है ।
रोजाना साड़ी तहसील पर भूमि विभाग संबंधी मामले आते रहते हैं जिसमें लेखपाल अपनी मनमानी करता है और सरकारी कार्य करने के लिए अपनी मनमानी के चलते वह घूस मांगता है ऐसे ही एक मामला रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह ग्राम सभा का आया है जिसमें क्षेत्र के लेखपाल भास्कर राय घूस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं ।