मेरठ में 12वीं की छात्रा को परीक्षा में हिजाब पहनने से रोका, डीएम कार्यालय शिकायत लेकर पहुँची छात्रा
मेरठ में सीबीएसई की परीक्षा दे रही 12वीं की एक छात्रा ने स्कूल प्रबंधन पर परीक्षा में हिजाब पहनने से रोकने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि स्कूल की चेकिंग टीम ने चेतावनी दी है कि अगर वह आगे की परीक्षाओं में हिजाब पहनकर आई तो उसे परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। स्कूल की इस चेतावनी को लेकर छात्रा ने डीएम से शिकायत की है और आठ मार्च को छात्रा की गणित की परीक्षा होनी है जिसके लिए कोई बाधा न हो इसकी मांग की है ।
दरअसल, मेरठ लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ग्राम नरहेड़ा निवासी अर्शिका गाजी बीआर इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा है। उसका परीक्षा केंद्र सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल में है। डीएम को दिए शिकायती पत्र में छात्रा ने बताया कि 21 फरवरी को भौतिक विज्ञान की परीक्षा में चेकिंग टीम ने उसे हिजाब नहीं पहनने की चेतावनी दी। बीती 27 फरवरी को रसायन विज्ञान की परीक्षा में भी उसे हिजाब पहनने पर टोका गया और चेतावनी दी कि अगर आगे की परीक्षाओं में हिजाब पहनकर आई तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। छात्रा की आठ मार्च को गणित की परीक्षा है। छात्रा ने डीएम से परीक्षा दिलवाने की मांग की है।
हालांकि इस संदर्भ में जब पुलिस और प्रशासन के अफसरो से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया .....