विवादित ढांचे में नमाज बंद करने की मांग
संभल का मस्जिद विवाद तूल पकड़ चुका है केस के वादी ने हिंदुओं संग sdm को ज्ञापन देकर विवादित ढांचे में नमाज बंद करने की मांग की है जामामस्जिद के बोर्ड हटाने की मांग की है वहीं परिसर में पूजा करने की मांग के साथ आसपास हरिमंदिर के बोर्ड लगाने की मांग की है।
वीओ-हरिमंदिर केस के वादी और क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ जी हिंदुओं के साथ एसडीएम आफिस पहुंचे जहां जामामस्जिद को कोर्ट द्वारा विवादित ढांचा घोषित करने का हवाला देते हुए उन्होंने जामामस्जिद में नमाज बंद करने की मांग की अथवा हिंदुओं को भी वहां पूजा की अनुमति देने की मांग की। जामामस्जिद के बोर्ड हटाने या वहीं पर हरिमंदिर के बोर्ड लगाने की अनुमति की एसडीएम से मांग की.राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में ये मांगें की गई हैं सनातन सेवक संघ समेत हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजद ।