- बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार,
जर्मनी में बैठे अपने आका और ISI के संपर्क में था आतंकी लाजार मशीह
आतंकी के पास से बरामदगी में 3 हथगोले, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस शामिल हैं. इसके अलावा उसके कब्जे से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
कौशांबी से बब्बर खालसा गैंग का आतंकी अरेस्ट, पिछले साल पंजाब से हो गया था फरार
यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस ने कौशांबी जिले के कोखाराज से बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है। मसीह के पास से 3 हथगोले, 2 डेटोनेटर, और विदेशी पिस्तौल समेत कई विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद हुए हैंलखनऊ: यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकवादी, लाजर मसीह को कौशांबी जिले के कोखाराज से अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आतंकवादी स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी बेस्ड मॉड्यूल के प्रमुख के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई ऑपरेटरों के सीधे संपर्क में है। यह आतंकवादी 24/9/24 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर, निवासी ग्राम- कुरलियां पोस्ट- माकोवाल, थाना रामदास अमृतसर पंजाब को आज सुबह लगभग 3:20 बजे यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा। गिरफ्तारी के लिए जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिस अभियान में आतंकवादी गिरफ्तार हुआ।उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी के पास से विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त किया।जिसमें 3 सक्रिय हथगोले, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी निर्मित पिस्तौल नोरिनको एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 मिमी,13 कारतूस 7.62x25 मिमी विदेशी निर्मित, सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद पते के साथ आधार कार्ड, सिम कार्ड के बिना एक मोबाइल फोन उक्त आतंकवादी के पास से बरामद किया।