पत्नी ने प्रेमी को एक लाख का लालच देकर कराई पति की हत्या पुलिस ने किया खुलासा
यूपी के सीतापुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। इसके लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक लाख रुपए का लालच देकर अपने पति की हत्या कराई। जिसके बाद उसके शव को शारदा नहर में फेंक दिया। इसके बाद पति का शव बाराबंकी जनपद में शारदा नहर से बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि पति अपने पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है वही एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। यह पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय वर्मा के गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज की गई। 3 मार्च को शारदा नहर जिला बाराबंकी में शव बरामद हुआ। अगले दिन उनकी पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई। थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए लगे हुए थे। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया मृतक संजय वर्मा की पत्नी नेहा का संबंध गांव के रहने वाले बादशाह आलम से थे। जिसका संजय वर्मा विरोध करता था पति-पत्नी का आए दिन झगड़ा होता था। मृतक की पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी बादशाह आलम से मिलकर बादशाह ने अपने दो अन्य साथियों को पैसे का लालच देकर मृतक संजय वर्मा को ले गए और मारकर शारदा नहर में फेंक दिया। अभियुक्ता नेहा और उसका प्रेमी बादशाह आलम और एक साथी मोहित की गिरफ्तारी की गई है।