Type Here to Get Search Results !

सीओ ने होली पर दिया कड़ा संदेश,लोग हैरान

जिन्हें रंग से ऐतराज, होली के दिन घर से न निकलें, संभल के दबंग CO ने दी चेतावनी



 संभल में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले..साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं. उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई. सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए मुस्लिम समुदाय से अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो. सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं. उन्होंने यह भी अपील की कि ऐतराज करने वाले लोगों पर रंग न डाला जाए। मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुमे की नमाज होगी. बता दें कि जमा मस्जिद सुइवी के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली को लेकर अलर्ट पर है और इसी के चलते पीस कमेटी की मीटिंग की गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले पुलिस कप्तानों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि होली को लेकर सभी को अलर्ट रहना है. उस दिन जुमे की नमाज होने की वजह से पीस कमेटी के माध्यम से नमाज को निर्धारित समय के बाद अदा करने की अपील की जाए. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी रखनी होगी, ताकि कोई अफवाह न फैले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad