Type Here to Get Search Results !

APN में सेवा योजन का साप्ताहिक शिविर संपन्न



एoपीoएनoपीoजीo कॉलेज,बस्ती के दोनों इकाइयों रानी लक्ष्मीबाई और स्वामी विवेकानंद के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन प्रातः काल सभी शिवरार्थियों ने दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर योगाभ्यास किया, उसके बाद कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में समापन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई l

सप्त दिवसीया विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम के अवसर पर श्रीराम सहाय सिंह,शांति सिंह शैक्षिक समूह, विवेकानंद कॉलेज आफ फार्मेसी, विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्रबंधक शिक्षाविद और वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री सत्य प्रकाश सिंह जी की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमा में उपस्थित रही। साथ ही श्री राम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉoमनोज चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के  द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ इसके बाद अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉo चन्द्र मिलन वर्मा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज चतुर्वेदी का कार्यक्रम अधिकारी डॉo बृजेश दुबे कुमार दुबे ने माल्यार्पण कर, अंग  वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेट कर  स्वागत किया l मुख्य अतिथि के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉo चन्द्र मिलन वर्मा नेसप्त  दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सात दिनों तक संपन्न विभिन्न क्रियाकलापों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की । इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शिव रार्थियो को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने शिविर में रहने के दौरान स्वच्छता,नशा मुक्ति अभियान, यातायात जागरूकता, साक्षरता आदि विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित किया । उन्होंने  स्वयं सेवक एवं सेविकाओ को शिविर के दौरान प्राप्त ज्ञान और अनुभव के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया ।विशिष्ट अतिथि डॉo मनोज चतुर्वेदी ने शिविरार्थियों को अनुशासित जीवन जीते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते रहना चाहिए। उपस्थित अतिथियों के प्रति कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार दुबे ने आभार ज्ञापन किया l

कार्यक्रम के दौरान प्रारंभ में शिविर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के दौरान श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय मालीपुर के प्राध्यापक डॉo जय प्रकाश पांडेय, नीरज तिवारी सहित समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad