Type Here to Get Search Results !

ईद को लेकर फिर चर्चा में आये सीओ अनुज चौधरी

 संभल सीओ अनुज चौधरी बोले- सेवइयां खिलानी है तो गुझिया खानी पड़ेगी



-यूपी के संभल में ईद और नवरात्रि को लेकर सदर कोतवाली में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी के अलावा शहर इमाम कारी अलाउद्दीन अजमली, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सचिव मसूद अली फारुखी एडवोकेट, नगर हिंदू सभा अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, संजय गुप्ता पोली समेत कई लोग मौजूद रहे। सीओ अनुज चौधरी ने कहा- हम प्रशासनिक सेवा में हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना काम सही से करें। हम लोग ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि कोई बवाल हो या दिक्कत हो। किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी। हम लोग निष्पक्षता से जो काम करते हैं, उसे अदर वाइज न लिया जाए। उस पर राजनीति न हो। हम बस ये चाहते हैं कि हम भी आजाद रहें और आप भी आजाद रहें। सबको पूरा अधिकार है। बहुत छोटी-छोटी चीजों का लोग मुद्दा बनाते हैं। हो सकता है, उन्हें उसका फायदा मिलता हो। लेकिन उसमें हमारा कोई फायदा नहीं है। हमारा फायदा इसमें है कि हर काम शांति से निपट जाए। अनुज चौधरी ने कहा कि जो लोग मुझ पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं, मैं उनको बता दूं, हर आदमी स्वतंत्र है। अपना त्योहार अपने हिसाब से मना सकता है। मैं उस चीज को दोबारा नहीं कहूंगा। लेकिन अगर मेरी बात इतनी ही गलत थी तो क्यों हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट नहीं गए। मुझे सजा करवाते। मैंने हर चीज दोनों धर्म के लिए बराबर बोली। मेरा हमेशा यही उद्देश्य रहता है। हम बस ये चाहते हैं, हम जहां रहें, वहां शांति व्यवस्था भंग न हो। हर आदमी को अपना अधिकार है। यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad