योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति संतकबीरनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। सभी को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। 8 वर्षों में प्रदेश में विकास और सुरक्षा का माहौल स्थापित हुआ है।
विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने राहुल गांधी को नमूना बताए जाने के सीएम योगी के बयान को सही बताया। कहा कि राहुल गांधी नमूना तो हैं ही। कांग्रेस तुष्टिकरण करते-करते कहाँ से कहाँ चली गई। वह अभी संविधान लेकर घूम रहे थे लेकिन, गर्त में चले गए। पुलिस कर्मियों के हाथ पैर तुड़वाने के दिए गए बयान के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जब जनता का रक्षक भक्षक बनेगा तो हमारे लोग आत्म रक्षा में कदम उठाएंगे। जनता को याद दिलाना पड़ेगा कि अगर रक्षक भक्षक बनकर आता है तो उसका जबाब देना चाहिए। औरँगजेब के नाम पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि जो पार्टियां औरँगजेब और मुगलों को अपना आदर्श मान रही है वह पहले तय करें कि उनका आदर्श कौन है! हम लोहिया को और वह औरंगजेब को माने तो दोनों में सामंजस्य नहीं हो पाएगा। समाजवादी पार्टी इसी तुष्टिकरण के चलते समाप्तवादी पार्टी बन गई है। विपक्ष के संविधान खतरे में बताए जाने के सवाल पर मंत्री डॉ. संजय निषाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान लेकर घूमने से संविधान खतरे में नही होता। आक्रांताओं के नाम पर मेला लगाने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि मेला एक आदर्श है। मेला से लोग सीखने आते हैं। यूपी में व्यवहार वाली सरकार है। यहां क़त्ल और तलवार नहीं चलेगा। उत्तर प्रदेश में तलवार नहीं अब व्यवहार वाली सरकार है। इसके पूर्व मंत्री ने विधायकों के साथ सरकारी योजनाओं के लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में टैबलेट, सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।