Type Here to Get Search Results !

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

 कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ 



 भानपुर तहसील क्षेत्र के कोठिला स्थित मां वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कथा से पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। दुर्गा मंदिर से कलश लेकर श्रद्धालु गांव में स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर पहुंचे। जहां पूजन हुआ। इसके बाद भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र कुआनो नदी के अईला पनभरवा घाट पर पहुंचे। यहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में पवित्र जल भरकर वापस कथा स्थल पर पहुंचे। 

कथा व्यास पंडित बालकृष्ण जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्र के साथ कुआनो नदी का पूजन किया गया। 

इस दौरान मुख्य यजमान बजरंगी प्रसाद शर्मा, पुष्पा शर्मा, जामवंती शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम तिवारी, राजू मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, पांडेय, अभिषेक शर्मा, विवेकानंद शर्मा, नितेश शर्मा, शिव प्रसाद पांडेय, नरेंद्र देव पांडेय, नन्हे पांडेय, चंद्रभूषण पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, मदन गोपाल पांडेय, महेश पांडेय, राकेश उपाध्याय, बृजेश पांडेय, विकास पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, राम निवास चौधरी, राम भरत यादव, रामनिवास गिरी, आशुतोष शुक्ल, विपिन कुमार, विकल्प सैनी, आकाश चौधरी, अष्टभुजा प्रसाद, आशीष चौधरी, बाबूराम चौरसिया, आशीष शुक्ल, रुद्र चौधरी, विजय कुमार चौधरी, राम कमल सिंह, अरुण कुमार सिंह, निशा सिंह, मंजू, अलका, श्रद्धा, ज्योति, निधि, नेहा, हर्षिता, मंगलम, शिवाय, हर्ष, उत्कर्ष, अश्वनी पांडेय, हरिकेश शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad