मुजफ्फरनगर जनपद के एक मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर हापुड़ की एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर साजिशन धर्म परिवर्तन करना चाहा। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी युवक ने रमजान के दौरान पीड़ित महिला पर रोजा रखने का दबाव बनाया। जिसका विरोध करने पर बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद किसी तरह पीड़ित महिला ने अपने परिजनों से संपर्क किया फिर कही महिला आरोपी के चुंगुल से निकलकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ दो दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली में पहुंची थी जहां उसने आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग करी।
जिस पर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर तुरंत इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरसअल आरोप है कि जो 9 माह पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद के माजिद नाम के एक युवक ने अपना नाम बदलकर अंश चौधरी के नाम से इंस्टाग्राम पर हापुड़ की एक महिला से दोस्ती की थी। जिसके बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई जिसके चलते आरोपी युवक माजिद पीड़ित महिला को उसकी 9 साल की बेटी के साथ हापुड़ से मुजफ्फरनगर ले आया था।
पीड़ित महिला का आरोप है कि रमजान के दौरान आरोपी युवक माजिद ने उससे कहा कि सुबह जल्दी उठकर तुम्हें रोजा रखना है जिसका पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।
पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी उसकी बेटी के साथ भी गलत काम करने की कोशिश किया करता था पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि आरोपी मस्जिद ने उससे कई लाख रुपए लिए हुए हैं।
आपको बता दे की 11 मार्च को पीड़ित महिला शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ जनपद की नई मंडी कोतवाली में पहुंची थी जहां उसने रोते हुए आप बीती मीडिया के कमरे पर बताई थी। जिसके बाद महिला ने आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस को देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग करी थी। जिस पर पुलिस ने शिकायत पर तुरंत आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।
पीड़ित महिला की माने एक लड़का था इंस्टाग्राम पर मिला था मुझे हिंदू नाम की आई डी से उसकी मेरी बातचीत होती रही वह हिंदू बन के मुझसे बातें करता रहा उसके बाद वह मुझे यहां लेकर आ गया मुजफ्फरनगर में और मुझे उसका पता ही नहीं चलाओ मेरे साथ में पूजा पाठ भी करता था सब कुछ करता था लेकिन रोजे के दौरान उसने मेरे साथ में उसने मुझे बोला सुबह को उठाना है रोजा रखना है इसी बात को लेकर मारपीट की उसने मेरे साथ में और चिकन बनाने के लिए भी कहा और बच्चों के साथ में बोला कि तुझे यह काम करना है जिससे मुसलमान बनते हैं मैंने कहा ऐसा क्यों बोल रहे हो फिर 3 तारीख में मुझे इसकी आईडी मिली मैंने बोला यह आईडी किसकी है माजिद नाम की आईडी किसकी है पैन कार्ड पर मजीद है सभी आईडी पर मजीद नाम है केवल एक ही आईडी है जिससे तुम मुझे मिले केवल वह आईडी हिंदू के नाम की है ऐसा क्यों है यह बोले कि अब जब तुझे सब पता चल ही गया है तो सुन मैं एक मुस्लिम लड़का हूं और मैं तो तुझे लेकर आया हूं और हमारे यहां पर यह चीज अच्छी मानी जाती है हज की तरह तू मेरे साथ रहे अब तो मुस्लिम बनेगी बुर्का पहन रोजे रख ईद मना यह मेरे को बहुत प्रताड़ित करता था इसने मेरे साथ गलत तरीके से वीडियो बनाई और मुझे जान से मारने की धमकी दी मेरी बेटी के साथ हरकत करने की कोशिश करी गलत और इसने मेरे को इतना मारा कि मेरी बेटी हड्डी टूटते टूटते बची और इसने मेरा पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया मेरे दो-तीन मकान थे इसने सारे बिकवा दिए एक हापुड़ जिले का मकान था एक गाजियाबाद जिले का मकान था मेरा और सरवट फाटक सुभाष नगर का मकान था अभी 5 फरवरी को इसने अभी हालफिलहाल इसने बिकवाया है शांति नगर में एक प्लॉट है 112 गज का उसके इसने मुझे सारे पैसे हसपे और मुझे इसकी हकीकत अब पता चली कि यह मुस्लिम लड़का है मैं किसी तरीके से अपनी जान बचाकर निकली क्योंकि यह मेरी बेटी और मेरे बच्चे को जान से मार देता यह बोला था इसने की रहेगी तो मुसलमानी बनके रहेगी वरना तो तू जानती है मैं गाजियाबाद में मर्डर करा था एक प्रॉपर्टी डीलर की रोबरी करके एक मैं लड़की को बलात्कार करके मारा था अपने गिरोह के साथ में पेचकस डाल दिया था उसकी आंख में और 1 मई 2024 को 1 मैंने मर्डर करा था मंसूरपुर में जिला मुजफ्फरनगर में इसने मुझे इन सब बातों से बहुत डरा दिया फिर मैं चुपचाप सहती रही फिर मैंने अपने जीजा जी को किसी फोन से फोन किया क्योंकि मेरे पास फोन भी नहीं था मैंने जीजा जी को बताया कि जीजा जी मैं इस प्रॉब्लम में हूं ऐसे ऐसे बात हो गई है मेरे बच्चों को बचा लिया जाए मेरे बच्चों की जान खतरे में है मुझे अपनी जान के परवाह नहीं है कल दिनांक 10. 3.2025 को इसने ₹500000 मेरे अकाउंट से निकलवाए मेरे बच्चों की कनपटी पर चाकू रख दिया मैं तेरे बच्चे की गर्दन धड़ से अलग कर दूंगा ₹500000 तो लाकर दे मेरे बच्चे घर पर थे और ₹500000 इसने कल बैंक ऑफ़ इंडिया सदर बाजार मुज़फ्फरनगर से निकलवाए कैश और सर में चाहती हु कोई भी मुस्लिम लड़का किसी भी हिंदू लड़की के साथ ऐसा ना करें क्योंकि यह लोग बहुत गलत करते हैं हिंदू बन के कलावा पहन के तिलक लगाकर बहुत गलत कर रखा है इन लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो मेरी कितनी भी बदनामी हो जाए उसे मुझे परवाह नहीं है पर मेरी मेरे बच्चे हिंदू कौन के हैं हिंदू ही रहने चाहिए और इस पर सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई हो इसके खिलाफ।
इस मामले को लेकर सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि दिनांक 11 मार्च 2025 को थाना नई मंडी पर एक पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की डेढ़ साल पूर्व अंश चौधरी नामक व्यक्ति से उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से बात हुई मुलाकात हुई फिर वह उनके संपर्क में आ गई और डेढ़ साल से उसके साथ यहां नहीं मंडी क्षेत्र में रह रही थी अब पीड़िता को यह जानकारी हुई की उसका असली नाम मजीद है वह पहचान छुपा करके शादी का झांसा देकर के इससे शारीरिक संबंध भी बनाता रहा जैसे ही पीड़िता को जानकारी हुई पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जा चुकी है उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में ली जाएगी।