Type Here to Get Search Results !

बहुजन आंदोलन के महानायक थे कांशीराम-महेंद्र नाथ यादव

 जयंती पर याद किये गये मान्यवर श्री कांशीरामः समाजवादियों ने किया नमन



 समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को दलित वंचित समाज को नई दिशा देने वाले कांशीराम को उनके जयंती पर याद किया गया। कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद वक्ताओं ने कहा कि उन्होने आर्थिक रूप से शोषित और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों का व्यापक जनसमर्थन प्राप्त कर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिये आखिरी सांस तक प्रयत्न किया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि  पिछड़े अल्पसंख्यक तथा दलितों में सत्ता के प्रति प्यास जगाने वाले मान्यवर कांशी राम वास्तव में बहुजन आंदोलन के महानायक थे। उनके करिश्माई राजनीतिक विचारधारा से भारतीय राजनीति में एक नए युग का उदय हुआ। समाजवाद का भी यही लक्ष्य है कि समाज से गैर बराबरी समाप्त हो। कहा कि देश कांशीराम के योगदान को सदैव याद रखेगा। उन्होने गरीबवंचितउपेक्षित वर्ग को राजनीतिक ताकत दिया। उन्होने बाबा साहब के सपनों को जमीनी धरातल पर साकार किया ।

जयन्ती पर विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ,विधायक कवीन्द्र चौधरी पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ,चंद्र भूषण मिश्र दया शंकर मिश्र ,मो स्वाले जावेद पिंडारीसमीर चौधरी ,जमील अहमद ,गीता भारती ,राजू सोनी ,आर डी निषाद ,महेश चौधरी आदि ने मान्यवर श्री कांशीराम जी को नमन करते हुये कहा कि  कांशीराम ने आंदोलन के जरिए दलित चेतना को उभारने में सफल रहे।  उन्होंने सहयोग और क्रांति को नजरअंदाज करते हुए तीसरा रास्ता अपनाया. बामसेफ का गठन कर उन्होंने रणनीतिक कौशल और संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया। भारतीय राजनीति में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। कहा कि कांशीराम ने गरीबों को सत्ता में आने का स्वप्न ही नहीं दिखाया उसे साकार भी किया ।

दलित चेतना के महानायक कांशीराम जी के जयंती पर नमन करने वालों में मुख्य रूप से अरविंद सोनकर रन बहादुर यादव , देवेंद्र श्रीवास्तव , गुलाब सोनकर, संजय गौतम,यदुराम यादव ,अजय यादव,प्रधान तूफानी यादव,रितेश यादवधर्मराज यादव,रजनीश यादवहरेश्याम विश्वकर्माचंद्र प्रकाश चौधरी,पंकज मिश्रा ,मुरली धर पाण्डेय,प्रशांत यादव श्याम यादव,राम सनेही यादव ,बैजनाथ शर्मानवीन पाल,घनश्याम यादव,मो हासिम अरविंद जायसवाल ,हनुमान गौड़ ,राम चंद्र यादव ,पंकज निषाद राहुल सिंह,सोमिल सिंह,रवि गुप्ता ,निसार अहमद, , रामशंकर निरालापंकज निषाद आदि के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारीकार्यकर्ता उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टीकुशीनगर के जिलाध्यक्ष जनाब शुकुरुल्लाह अंसारी जी के इंतकाल पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad