फ़िरोज़ाबाद राहगीरों की जान की दुश्मन बनी फिरोजाबाद की बुलेट रानी सोनी यादव,
एसएसपी ने दिया कार्यवाही का आदेश
गाड़ी पर होगी सीज की कार्यवाही: यातायात प्रभारी फिरोजाबाद
युवती बिना हेल्मेट, बिना नंबर प्लेट, तीन बाइकों पर करती है स्टंट
अन्य लोगों को भी बिना हेल्मेट बाइक चलाने के लिए करती है प्रेरित, 700 वीडियो किये अपलोड
फिरोजाबाद। बुलेट रानी के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर फिरोजाबाद की सोनी यादव इस समय राहगीरों की जान की दुश्मन बनी हुई है यह लगातार दो बुलेट एक R15 गाड़ी पर स्टंट करते हुए हाथ छोड़कर, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर लगातार अपलोड कर रही है। इस पूरे मामले को एसएसपी फिरोजाबाद ने संज्ञान लेकर यातायात प्रभारी को कार्यवाही का आदेश दिया है।