Type Here to Get Search Results !

NCC कैडेड का किया गया स्वागत,जानिए असली वजह


 "फतेहपुर में NCC कैडेट्स की ऐतिहासिक साइकिल रैली का भव्य स्वागत, 2025 किमी का सफर आजादी के नायकों को समर्पित"

 यूपी के फ़तेहपुर जिले के VIP रोड स्थित 1400 किलोमीटर साइकिल चलाकर जनपद पहुंचे NCC कैडेड का स्वागत किया। 14 सदस्यीय टीम NCC कैडेट को लीड कर रहे ब्रिगेडियर नरेंद्र चारक जो आजादी दिलाने वाले महानायकों को याद रखे के लिए उनके शाहिद स्मारक में पहुंचकर उन्हें नमन कर जनपद से होते हुए ग्वालियर झांसी फिर दिल्ली पहुंचेंगे। जहां इस साइकल रैली को NCC कैडेड के द्वारा समर से समृद्धि की ओर का मिशन रखा गया है। इसका उद्देश्य यह है कि आजादी दिलाने वाले महानायकों को याद रखने के लिए यह पहल की गई। 1 जनवरी को मेरठ से साइकल रैली निकली जो मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, वाराणसी प्रयागराज होते हुए जनपद पहुंची। जनपद पहुंचने पर जिले के NCC कैडेड और जनपद वासियो द्वारा उनका स्वागत किया गया। टीम को लीड करने वाली NCC कैडेड तान्या ने बताया कि उनका लक्ष्य है 2025 किलोमीटर साइकल चलाना, साइकल चलाकर आजादी दिलाने वाले महानायकों को याद रखना। वहीं इस मामले में ब्रिग्रेडियर नरेंद्र चारक ने बताया कि इतिहास को याद रखने के लिए NCC कैडेड की इस पहल को वह स्वयं साथ साथ चलकर उनका सहयोग कर रहे है। वहीं NCC कैडेड की साइकल रैली को लीड कर रही तान्या ने कहा कि देश मे जातिवाद को छोड़ इंडिया आगे बढ़े यह उनका सपना है। आज प्रयागराज से एयर चीफ मार्शल इंडिया अमर प्रीत सिंह ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था जो आज दोपहर जनपद पहुंची साइकल रैली को जनपद से स्वागत के बाद कल ग्वालियर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। यह कैडेड एक दिन में लगभग 115 से 120 किलोमीटर साइकल डेली चलाकर 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे।  जहां लाल किले से प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad