अमरोहा में लव जिहाद : नाबालिग छात्रा को शोएब ने सोनू बनकर प्रेम जाल में फंसाया, बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील फोटो वायरल किए
पुलिस की कार्रवाई के बाद हाथ जोड़कर बोला- योगी मुझे माफ कर दो अब किसी की बहन बेटी को नहीं छेडूंगा
अमरोहा में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। इस बार नाबालिग छात्रा को निशाना बनाया है। छात्रा मंडी धनौरा के एक निजी डिग्री कॉलेज में BA फर्स्ट इयर की छात्रा थी, जबकि मुस्लिम युवक भी उसी कॉलेज में पढ़ता था। गांव आते जाते दोनों की मुलाकात हुई। जहां आरोपी युवक ने अपना नाम छुपा कर छात्रा से दोस्ती की। प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उसके अश्लील फोटो भी क्लिक कर किए। अब जब छात्रा ने आने और मिलने से मना किया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर वायरल कर दिए। अश्लील फोटो देख परिवार को घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद छात्रा ने पूरी कहानी परिवार को बताई। घटना के बाद पीड़ित परिवार बजरंग दल से मिला। जिसके बाद बजरंग दल ने इस मामले की गंभीरता से किया और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी किसान की नाबालिग बेटी मंडी धनौरा के एक निजी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसी के कॉलेज में गांव नौनेर थाना गजरौला निवासी शोएब पुत्र अखलाक भी पढ़ता था। कॉलेज से गांव आते जाते छात्रा की मुलाकात शोएब से हुई। लेकिन उस वक्त शोएब ने छात्रा को अपना नाम सोनू बताया। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही अश्लील फोटो क्लिक कर लिए। साथ ही अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दस दिन पूर्व भी गांव के पास खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। साथ ही फिर छात्रा के मना करने पर आरोपी ने दो दिन पूर्व अश्लील फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर वायरल कर दिए। घटना के बाद पीड़ित परिवार बजरंग दल से मिला और इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाया, वहीं आज पुलिस ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस दौरान वो हाथ जोड़कर मांफी मांगता हुआ दिखा।