चाइनीज मांझे को लेकर लगातार सहारनपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर है बावजूद इसके भी चाइनीज मांझा विक्रेता बाज नहीं आ रहे है,अब तक सहारनपुर पुलिस करीब 4 से 5 मांझा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है।
बसंत पंचमी और मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव में चाइनीज मांझा, धातु एवं कांच से निर्मित डोर से पक्षियों एवं व्यक्तियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए लगातार सहारनपुर पुलिस लोगो से इसके इस्तेमाल ना करने की अपील कर रही है बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे है।
सहारनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक अलग अलग थाना क्षेत्रों से 4 से 5 चाइनीज मांझा विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनके पास से भारी तादाद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ है।
बता दे चाइनीज मांझे से सड़क पर चलने वाले और टू व्हीलर सवार व्यक्तियों के भी घायल होने एवं मृत्यु की आशंका के साथ बिजली के तारों में उलझने से कई बार बिजली सप्लाई प्रभावित होती है।
वही अभी एक दुखद मामला शाहजहांपुर से देखने को मिला जहा मांझे ने एक पुलिस कांस्टेबल की गर्दन काट दी। कांस्टेबल को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
ऐसे में हम भी आपसे अपील करते है की आप भी अपने बच्चों को चाइनीज मांझा इस्तेमाल न करने दे और अगर आपके आसपास कोई चाइनीज मांझा बेच रहा हो तो उसकी शिकायत पुलिस से करे।