पत्नी नाराज होकर चली गई मायके तो क्षुब्ध पति ने हाइटेंशन लाइन पकड़ कर कर ली आत्म हत्या,झुलस कर हुई दर्दनाक मौत
एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र आगरा रोड स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज के समीप देर शाम पत्नी के नाराज होकर मायके जाने से क्षुब्ध होकर पति ने हाइटेंशन लाइन पकड़ कर आत्म हत्या कर ली।हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने की वजह से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।हाइटेंशन विद्युत लाइन पकड़ने के बाद युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एच टी लाइन की चपेट में आकर युवक जिंदा जल गया ।युवक के जलने का वीडियो सामने आया है।जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद पुत्र महेंद्र क्रिश्चियन कालेज के समीप झुग्गी झोंपड़ी डालकर रहता था ।पति और पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई जिससे नाराज होकर पत्नी छोड़कर मायके चली गई।पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर युवक पेड़ पर चढ़ गया और हाइटेंशन विद्युत लाइन पकड़ ली जिससे युवक आग के लपटों से बुरी तरह झुलस कर राख हो गया।रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी मौके,सूचना मिलते ही कोतवाली नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है और युवक के शव को पेड़ से नीचे उतार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।युवक सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर रहता था।
कड़ी मशक्कत के बाद युवक के जले हुए शव को नीचे उतारा जा सका है।पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को एटा स्थित मोर्चरी भेज दिया है।
मृतक की मौसी रामश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी नाराज होकर आगरा मायके चली गई घर से न जाने कितने बजे निकल आया और आत्महत्या कर ली पत्नी से कोई बात हुई है आज ही पत्नी अपने मां बाप के पास आगरा गई है।
हालांकि इस मामले पर एटा पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।एटा पुलिस अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली नगर क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से युवक की मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।