हरैया विधायक अजय सिंह ने महाकुंभ को लेकर एक अलग प्रयास शुरू किया है। हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने निधि से हरैया विधानसभा के साथ जिले के तमाम ब्लॉकों से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक अजय सिंह ने क्षेत्र के तमाम लोगों के मौजूदगी में 22 बसों को घघौआ से हरी झंडी दिखाकर एक साथ रवाना किया है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी बसें लोगों को लेकर महाकुंभ में जाएंगी और उन्हें दर्शन स्नान कराने के पश्चात वापस अयोध्या दर्शन कराते हुये उनके गंतव्य तक भी पहुंचाएंगी, यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क महाकुंभ की यात्रा करने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । जिससे लोगों को तमाम व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा सके। विधायक की तरफ से लोगों के जाने के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था के साथ उनके रहने खाने इत्यादि की भी व्यवस्था निः शुल्क कराई गई है कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्रा, अरविंद सिंह,महेंद्र सिंह,अमरनाथ सिंह, विक्रमजोत ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह विनोद गुप्ता निर्मल सिंह दुर्गेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
भाजपा विधायक ने 1200 लोगों को निःशुल्क भेजा महाकुम्भ
January 12, 2025
0
Tags