अंतर्जनपदीय गैंगस्टर का हाफ एनकाउंटर, पुलिस ने पकड़ा शातिर अपराधी
फतेहपुर की औंग थाने की पुलिस ने बुधवार रात एक बड़े अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। करचलपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार शातिर अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अमित उर्फ टेनी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, वाहन चेकिंग के दौरान अमित उर्फ टेनी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को काबू किया गया, पुलिस ने शातिर के पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है,अमित उर्फ टेनी एक अंतर्जनपदीय गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ फतेहपुर समेत कई जिलों के थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।