करोड़ों के लेनदेन के विवाद में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या फिर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
मेरठ में करोड़ों रुपये के लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर बेटी के सामने मां गोली मारकर हत्या कर दी । गोली के हमले के बाद बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान पर चाकू से भी ताबड़तोड़ वार भी किए । बाइक से आए बदमाश घर पर लगे सीसीटीवी की DVR भी साथ ले गए । घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है ।
घर में रोते बिलखते बच्चे और बिखरे हुए खून की ये तस्वीरें पूर्व ग्राम प्रधान सोहनवीरी के घर की है। आज दोपहर में जब सोहनवीरी अपने घर बैठी हुई थी तभी बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश आए और सोहनवीरी के सिर में गोली मार दी उसके बाद हमलावरों ने उसपर चाकू से भी वार कर दिए । घटना के वक्त सोहनवीरी की बेटी घर पर मौजूद थी उनके सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया। बेटी के सामने हुई मां की हत्या के बाद बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। रोती बिलखती बेटी का बस यही कहना है कि वर्ष 2014 से मेरी मां करोड़ों रुपए के लेनदेन और फैक्ट्री की पार्टनरशिप के विवाद को लेकर तीन लोग श्योदन, जितेंद्र पंवार और आदर्श गुप्ता से मुकदमा लड़ रही थी । आज उसी विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर मेरी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और जाते वक्त घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की द्वार भी निकाल कर ले गए रोटी भी लगती बेटी अपनी मां के हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ-साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रही है वादी मुकदमा की हत्या या गवाहों की हत्या मेरठ में कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं मेरठ में हो चुकी है ।
घटना के बाद एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि कंकरखेड़ा थाना इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । महिला के परिजनों के द्वारा उसके दामाद और दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है । परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। एसपी सिटी के नेतृत्व में नामजद आरोपियों को तलाश किया जा रहा है । महिला के हत्यारोपियों को जल्द पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।