Type Here to Get Search Results !

मिल्कीपुर चुनाव पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान



पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महाकुम्भ की जमीन पर हो रही राजनीति पर कहा कि देखिए इस विषय में कुछ जानकारी नही है और इस विषय के मैं कुछ बोलना नही चाहता, बड़ा अच्छा दिन है ये, मैं अपने में बड़ा उलझा हुआ हूँ, किसी के दावा करने से कुछ नही होता है, दावे तो बहुत होते हैं।

रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर पूर्व सांसद बृज भूषण ने कहा कि ये मुहावरा कह लीजिए या एक कहावत कह लीजिए जो शुरू किया था लालू जी ने और उन्होंने हेमामालिनी जी का नाम लिया था और उसी रो में रमेश बिधूड़ी साहब भी बह गए, तो उन्ही निंदा हो रही है, उन्होंने माफी भी मांगा, तो माफी मांगने के बाद यह विषय समाप्त हो जाता है और हम उम्मीद करते हैं कि अब ऐसे शब्द का प्रयोग कोई नही करेगा, किसी के गाल से - किसी के बाल से तुलना करने की क्या जरूरत है, अच्छा नही हुआ वो।

मंच से अपने आप को जबरदस्ती रिटायर कराने वाले बयान के सवाल पर बृज भूषण ने कहा कि अरे यार क्रम में निकल गया, अब रिटायर हो गया तो क्या फर्क पड़ता है, जैसे यह बताइते कि किया इधर छ सात आठ लोकसभा की जनता या मेरे जानने वाले चाहते थे कि मैं रिटायर हो जाऊं, नही, आज भी नही चाहते। अब पार्टी ने फैसला लिया, पार्टी के सामने संकट था, फैसला लिया, स्वागत है।

मिल्कीपुर के चुनाव को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ही जीतेगी।

दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा किये जा रहे वादों पर बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली हमारे देश का मुकुट है, दिल्ली हमारे देश की राजधानी है, दुर्भाग्य है कि दस वर्ष से एक फ्राडिया दिल्ली पर कब्ज़ा करके बैठा है, एक फ्राडिया जिसको दिल्ली के विकास से नही मतलब है, दिल्ली के सफाई से नही मतलब है, दिल्ली के गंदगी से नही मतलब है, यमुना जी से नही मतलब है, न पढ़ाई से न लिखाई से मतलब है, बस फ्रॉड फ्रॉड फ्रॉड, अब बाकी डिसाइड करना है जनता को, जनता डिसाइड करेगी, लेकिन मेरे नज़र में वो फ्राडिया है, वो फ्रॉड करके ही सरकार बनाया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad