हाथरस के मिढ़ावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते तीन वाहन टकराए तीन की मौत, पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम के लिए, तीन की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
आपको बता दें कुछ लोग वुद्धवार की सुबह 4 बजे करीब एक खराब कैंटर मिनी ट्रक को दूसरे कैंटर मिनी ट्रक से बांधकर ले जा रहे थे। हाथरस जिले से होकर गुजर रहे यमुना एक्सप्रेस वे के मिढ़ाबली गाँव के पास कैंटर की चेन टूट गई तो दोनों कैंटरों के चालक उस चैन को ठीक करने लगे। तभी पीछे से आये तीसरे कैंटर चालक को घने कोहरे के कारण यह लोग दिखाई नहीं दिए और उसने इन दोनों कैंटरों में टक्कर मार दी। जिससे तीन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों वाहनों को साइड में हटवाकर ट्रैफिक को चालू कराते हुए मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तीनों चालकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।