"सोने का कलश और जंगल में बिछा मौत का जाल" पुलिस मुठभेड़ में एक के पैर में गोली, 2 ने किया आत्मसमर्पण
झांसी के टोडी फतेहपुर में अपराध की एक और सनसनीखेज कड़ी तब टूटी, जब सोने का कलश चोरी करने का दुस्साहस करने वाले बदमाशों का पुलिस से आमना-सामना हुआ। दरोगा और चौकीदार पर जानलेवा हमला करने वाले शीतल कुशवाहा और उसके दो साथियों ने जंगल में भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में शीतल के पैर में गोली लगी, और दो अन्य साथी घबराकर समर्पण करने पर मजबूर हो गए। स्वाट और पुलिस टीम ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए। यह वही बदमाश थे, जिन्होंने 21/22 जनवरी की रात किले में सोने का कलश चोरी करने का प्रयास किया और कानून को चुनौती दी। लेकिन जंगल की तंग गलियों में कानून ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।