सुल्तानपुर : देखिए शिक्षा के मंदिर में गुरु जी की नूराकुश्ती, पटकी पटका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीएसए ने रोका पूरे विद्यालय का वेतन।
शिक्षा के मंदिर में गुरु जी की पटका पटकी चर्चा ए आम हो गई है। सोशल मीडिया पर अधूरा कुश्ती का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रथम दृश्य प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पूरे विद्यालय के कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील अंतर्गत तुलसी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालय पठखौली से जुड़ा हुआ है। जहां पर बात ही बात में प्रभारी प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता और शिक्षक राम गोपाल के बीच कहा सुनी सुनी हो गई । कहासुनी थोड़ी देर में ही विवाद में बदल गई और मारपीट शुरू होने लगी। शिक्षा के मंदिर में पटका पटकी देखते ही हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में शिक्षकों का मौके पर जमावड़ा लग गया और कर्मचारी भी देखते ही देखते आज पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। विवाद बढ़ता देख आज पड़ोस के लोग भी जमा होने लगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपेंद्र गुप्ता ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से पूरे विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया है और 3 दिन में पूरी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी से तलब की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षा के मंदिर में गुरु जी की यह हरकत बेहद शर्मसार कर रही है।
सभी कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है । जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ को नामित किया गया है। 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप पत्र के आधार पर अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी