मरीज के पेट से डॉक्टर ने निकाला आधा दर्जन से अधिक नटबोल्ट और रिंच
अम्बेडकरनगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिस पर शायद ही किसी को यकीन हो लेकिन यह ऐसा हुआ है। एक युवक के पेट से अम्बेडकरनगर के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लोहे के रिंच और नट बोल्ट सर्जरी करके निकाला है। सोमवार को जिला अस्पताल में एक मरीज का ऑपरेशन किया गया तो उस मरीज के पेट से एक दो नही बल्कि लोहे के 10 इंस्ट्रूमेंट मिले,, जिसमे रिंच और नट बोल्ट शामिल है। फिलहाल डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत अब ठीक है।
अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में बीते शुक्रवार को एक मरीज आया जिसके परिजन डॉक्टर को पेट मे दर्द होने की बात बताई।
ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया और बताया कि इसने कुछ खा लिया है तो डाक्टर ने इसका एक्स-रे और फिर सिटी स्कैन कराया। जिसमे उसके पेट मे रिंच और नट बोल्ट के आकार की वस्तु दिखाई दी जिसके बाद डॉक्टर भी हैरान हो गए। हालांकि मरीज को ऑपरेशन के तैयार किया गया। और सोमवार तक सभी जांच होने के बाद उस मरीज का जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया गया जिसमे उसके पेट से रिंच और नट बोल्ट निकाला गया।
ऑपरेशन करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब स्थिर है अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। उन्होंने बताया कि साइकोलॉजिकल बीमारी के कारण कभी कभी मरीज मिट्टी खाता रहता है ,प्लास्टिक की चीजें रेगुलर खाता रहता है, लोहे की चीजें खाने लगता है, कभी कभी अपने शरीर के बाल नोच कर खाता है इसे ट्राइकोवेजारव कहते है। सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके उसके पेट से 6 से 7 रिंच और 3 से 4 नट बोल्ट निकाला गया है। उसकी स्थिति अब ठीक है।
मरीज के पिता ने बताया कि कोलकाता गया था वहां से लौटा तो उसकी तबियत खराब हो गयी, पहले कई जगह प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया तो वहां डॉक्टर ने बताया कि पेट मे लोहे की वस्तुएं है,,तो हमे विश्वास नही हुआ, इसके बाद दूसरे डॉक्टर ने कहा कि इसे लखनऊ ले जाइए लेकिन बाद में जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर आए और इन्होंने टेस्ट के बाद ऑपरेशन किया।