यूपी के सीतापुर में लगातार आपरेशन लंगड़ा जारी है।आज नववर्ष की सुबह पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।फायरिंग में गोली लगने से गौ तस्कर चांद बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश के पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह मुठभेड़ क्राइम ब्रांच और रामपुर कलां संयुक्त टीम के द्वारा हुई।यह मुठभेड़ रामपुरकलां थाना इलाके में हुई। बताते चले कि बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और रामपुर कलां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बगैर नंबर प्लेट की बाइक आती दिखाई दी।पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस से घिरता देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिरकर मौके पर घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मौका मुआयना कर घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान चांद बाबू पुत्र रहमत निवासी मियागंज थाना बिसवा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।पुलिस का दावा है कि इस अभियुक्त के ऊपर चोरी, नकबजनी और गौवध अधिनियम सहित गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से बगैर नंबर प्लेट की एक अपाचे बाइक सहित अवैध असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही मुठभेड़ में घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फिर तड़तडायी पुलिस की गोली,एक घायल
January 01, 2025
0