तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत।

यूपी के सीतपुर में तालाब से बतख पकड़ रहे दो मासूम भाई तालाब में गिर गए।दोनो भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हों गई।मासूम बच्चो के शव तालाब में उतराते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों मासूम बच्चों के शवो को तालाब से बाहर निकलवाया।परिवार वाले बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिवार सहित समूचे गांव में नए साल की खुशियां मातम में बदल गई।पुलिस ने दोनो शवो को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया।यह हादसा सदरपुर थाना क्षेत्र का है।बताते चले की देवकालिया के रहने वाले इलियास का 5 वर्षीय पुत्र तैमूर अपने 5 वर्षीय फुफेरे भाई अर्श पुत्र हाफिज निवासी ग्राम खानपुर थाना कमलापुर के साथ गांव के समीप स्थित एक तालाब के किनारे खेल रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान तालाब में तैर रही बत्तख तालाब के किनारे पहुंच गई और उसे पकड़ने के लिए दोनों बच्चे तालाब के करीब पहुंच गए।बताते हैं जब दोनो मासूम बच्चे बत्तख को पकड़ने के लिए आगे बढ़े इसी दौरान दोनों बच्चों के पैर फिसलने से वह दोनों तालाब में गिर गए। तालाब गहरा होने के कारण उसी मेंडूब गए। इसी दौरान ग्रामीण जब खेतों से अपने घरों की तरह वापस हो रहे थे तो तालाब में दोनों बच्चों के शवों को उतराता देखकर शोर मचाने लगे। चीख पुकार सुनकर गांव के और भी ग्रामीण एकत्रित हो गए।इतना ही नहीं शोर सुनकर और दो मासूम बच्चों के तालाब में डूब जाने की सूचना पाकर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए।बच्चो के शवो को देखकर परिवार वालो में कोहराम मच गया।पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से निकलकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवा ले गए।जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।