कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने खूब साधा निशाना
दिल्ली राज्य में भले ही चुनावी बिगुल बज चुका है। लेकिन उत्तर प्रदेश में भी इससे कम नहीं दिख रहा।बता दें कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाली है।जो गोरखपुर से चलकर बलिया पहुंची।जहां तात्कालीन सरकार के अलावा बीजेपी पर भी खूब निशाना साधा,उन्ही के पार्टी से विधायक केतकी सिंह दिखाई नहीं दीं।
एक तरफ 2025 की आगाज हुई है और देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र का यह रेवती नगर पंचायत है , बाजा का बजता हुआ 2025 साल की खुशी में नहीं, बल्कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के स्वागत में धूम दिखाई दे रहा है।आपको बता दें कि निषाद पार्टी द्वारा "संवैधानिक अधिकार यात्रा" गोरखपुर निकली है।जो बलिया पहुंचकर रेवती से बांसडीह विधानसभा के ही मुड़ीयारी गांव में पहुंचेगी।मंत्री ने तत्कालीन सरकारों पर नाराजगी व्यक्त करते खूब भड़ास निकाला, बांसडीह विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पर भी शायद अहसान जताया।कहा कि बांसडीह विधानसभा में कभी बीजेपी का खाता नहीं खुला था।निषाद पार्टी गठबंधन हुआ तब यहां से बीजेपी का खाता खुला।अब बांसडीह विधानसभा से विधायक केतकी सिंह हैं। जिनकी मौजूदगी नहीं रही,इस पर यूपी के मंत्री डॉ संजय निषाद कहा कि कहीं व्यस्त होंगी। यहां विधायक बनाने आए हैं।ऐसे सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि जिस पार्टी के बैनर तले केतकी सिंह विधायक बनीं।निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ही कार्यक्रम में नदारद थीं। समाजवादी पार्टी हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र मांग रही है? के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में थी तो किसी की प्रमाण पत्र नहीं मांग की।