बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा गांव स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर काला मोबिल (मोबाइल ) डाला गया।
अराजक तत्वों की इस करतूत से गांव वाले भी हैरान, यह दूसरी बार ऐसा किया गया - ग्राम प्रधान प्रतिनिधि।
अराजक तत्वों द्वारा मोबाइल मूर्ति पर डाला गया, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा,सर्किल ऑफिसर - मोहम्मद उस्मान।
पूरे देश में 2025 साल का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं बलिया में अराजक तत्वों द्वारा बीती रात संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर मोबिल ( जला हुआ काला मेबाइल) डाल दिया गया। जहां मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मामला को शांत कराया गया।गांव के संभ्रांत लोग भी आक्रोश व्यक्त किए।
एक तरफ पूरे देश में 2025 नए साल की खुशियां मनाई जा रही है।वहीं बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबे छपरा गांव में अराजक तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति पर मोबिल डाल दिया।जैसे कि आप देख सकते हैं,और मौके पर ग्रामीण भी आश्चर्य कर रहे हैं कि यह दूसरी बार ऐसा हुआ है। सर्किल ऑफिसर मोहम्मद उस्मान ने बताया कि अराजक तत्वों ने मोबाइल मूर्ति पर डाला है,तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।