अखिलेश यादव ने फिर दी योगी को हिदायत बोले DNA की बात न करें योगी
कानपुर में अखिलेश यादव ने फिर दी योगी को हिदायत बोले DNA की बात न करें योगी। अगर वो DNA की बात करते हैं तो अपना और मेरा दोनों का DNA चेक करवाएं। अखिलेश बोले वो योगी हैं, संत हैं उन्हें ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि कानपुर की जानता ने लोकतांत्रिक ढंग से तमाम रुकावटों के बावजूद सीसामऊ उपचुनाव मेंसपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को भारी वोटों से जिताने का काम किया। कानपुर की जानता ने लोकतंत्र बचाने का काम किया। संभल की घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार है, जिसके चलते पाँच मौतें हुईं। मैं भाजपा को चुनौती देता कि कैलाश मानसरोवर जाकर चायना पर चढ़ाई क़रे। ये केवल कमजोर लोगों को सताने का काम करते हैं। कानपुर के व्यापारियों ने पिछले चुनाव में बीजेपी को मोटा चंदा दिया था अब उन्हीं बीजेपी वालों ने मसाला फैक्ट्रियों के बाहर चौकियां बनवा दी हैं अब कारोबारियों को ये सोचना है कि अगली बार वो किसको वोट देंगे।सीसामऊ नाले में सेल्फी लेने वाले भूल गए सीसामऊ में अभी भी नाला गंगा में गिर रहा है। सपा की सरकार बनने पर सपा साफ़ करेगी गंगा माँ को।
सीसामऊ सीट जीतने के बाद पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे। दामोदर नगर स्थित केसरी मंगलम लॉन में पूर्व सांसद राजाराम पाल के बेटे की शादी में शामिल हुए। राजाराम पाल के बहू और बेटे को आशीर्वाद दिया। यहां सीसामऊ में जीत दर्ज करने वाली नसीम सोलंकी से अखिलेश ने मुलाकात की। कहा- कैसी हो विधायकजी।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ को पुलिसकर्मी भी संभाल नहीं पाए। भारी भीड़ जुटते देख पुलिस कर्मियों ने अखिलेश यादव को जल्दी बाहर निकाला। गेस्ट हाउस के पास स्थित सपा नेता वीर सेन यादव के घर अखिलेश यादव पहुंचे।