जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी, एक की मौत आधा दर्जन घायल, एसपी जीआरपी घटनास्थल की ओर रवाना।
जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। चाकूबाजी की घटना में अमेठी के एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया है । राजकीय रेलवे पुलिस ने। घटना में लगभग आधा दर्जन घायलों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज समिति अन्य अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। जीआरपी सुल्तानपुर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मूतवी से वाराणसी की तरफ जा रही थी। जगदीशपुर स्टेशन के निकट जनरल कोच में अचानक सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच चाकू बाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया गंभीर रूप से। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस सुल्तानपुर सकरी हुई और थाना अध्यक्ष की तरफ से फोर्स मौके पर भेजी गई। घटना में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा रानीगंज थाना जगदीशपुर की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायलों को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राज्य की रेलवे पुलिस के जवान स्टेशन पर एलर्ट पोजिशन में तैनात है। आरोपी पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन गांव गौतमपुर थाना लंभुआ, जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर रही है।