दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने पर, टीडीआई सिटी वासियों का प्रदर्शन।
मुरादाबाद में मंगलवार को सिविल लाइन क्षेत्र के टीडीआई कॉलोनी में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन। जिसमें बताया गया कि रामगंगा बिहार टीडीआई सिटी में एक जन आंदोलन कॉलोनी निवासियों द्वारा किया गया। इस मामले में आंखों के डॉक्टर अशोक बजाज ने अपना मकान बी 61 दूसरे समुदाय के व्यक्ति डॉ. यूसुफ को बेच दिया है, और वह मकान मंदिर के करीब है, बताया कि तनेजा ग्रुप ने यह कहकर टीडीआई सिटी कॉलोनी बसाई थी कि यहां केवल हिंदुओं का ही प्रवेश होगा। लेकिन अब कॉलोनी वासियों का ही आरोप है कि डॉ. अशोक बजाज ने धोखाधड़ी और षड्यंत्र के तहत अपना मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया है जिससे कॉलोनी वासी परेशान हो सके। उनका कहना है कि अब टीडीआई सिटी कॉलोनी में भय और असुरक्षा का माहौल है। इस मामले में नगर विधायक रितेश गुप्ता से भी बातचीत हुई है। टीडीआई सिटी के लोगों के द्वारा टीडीआई सिटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अरविंद अग्रवाल जॉनी, गुरमीत सिंह बेदी, विवेक अत्रे, अमित सिंह, अरविंद शर्मा, राजेश चौधरी, सतपाल, विनीत अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, निखिल रस्तोगी, मोतीलाल, सुरजीत सिंह, अर्पिता, गुलशन सिक्का, प्रदीप शुक्ला, तुषार अग्रवाल, दीपू, एके मित्तल, दीपक अग्रवाल, निशांत अग्रवाल आदि अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।