बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू की फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर शो रखा गया था। क्रेजी फैंस तब और बेकाबू हुए जब सुनने में आया कि अल्लू स्क्रीनिंग में खुद पहुंचने वाले हैं।
अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई है।
दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति और दो बच्चों तेज (9) सान्विका (7) के साथ संध्या थियेटर में फिल्म देखने पहुंची थी,जैसे ही अल्लू वहां पर आए एक्टर को देखने के लिए फैंस में हल्ला मच गया।
बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों का इलाज चल रहा है।
मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
अपने बेटे के साथ फिल्म देखने आई थी विक्टिम, बेटा भी घायल पुलिस के मुताबिक, विक्टिम की पहचान 35 साल की रेवथी के तौर पर हुई है। वह अपने 13 साल के बेटे श्रीतेज के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। भगदड़ में बेटा भी घायल हुआ। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसे 48 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है।
अल्लू अर्जुन फैंस से मिलने लेट पहुंचे थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन समय पर नहीं पहुंचे थे। इस वजह से फैंस की भीड़ और बढ़ती चली गई। अल्लू के कार्यक्रम के आखिरी में जब संध्या थिएटर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर तैनात सिक्योरिटी और पुलिस जवानों की संख्या भी उतनी नहीं थी, जितनी सिचुएशन को संभालने के लिए जरूरी थी।