फर्जी कागज बनाकर वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कारों को चुराकर उनके फर्जी कागज़ बनाकर लोगों को बेच दिया करते थे। पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले शातिर वाहन चोर राजू और मेरठ के रहने वाले सरताज को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महंगे शौक और शानो शौकत के लिएं उन्हें पैसों की ज़रूरत थी, इसी लिएं वो वाहन चोर बन गए।
पहले वो वह सड़क हादसे में पूरी तरह खत्म हो गई कारों को कबाड़ के नाम पर खरीद लेते थे और फिर उसका चेसिस नंबर वाला हिस्सा निकालकर उस मॉडल की गाड़ी चुराकर उसमें फिट कर देते थे और फिर उसके अनिल पवार नाम के अपने साथी से नकली पेपर बनवाकर उसे गाड़ी को बेच दिया करते थे। नकली पेपर बनाने का तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा था जिसकी बदौलत वह दर्जनों गाड़ियां चुरा कर बेच चुके हैं।
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया की इन वाहन चोरों से काफी सामान बरामद हुआ है और अभी इनके तीन साथी फरार हैं उनको भी जल्द तलाश करके गिरफ्तार किया जाएगा और इन लोगों को रिमाड पर लेकर सख्ती से और पूछताछ की जाएगी के इन्होंने अब तक कितनी गाड़ियां चुरा कर कहां-कहां बेची हैं।