आगरा में पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग का बड़ा खुलासा किया है। पांच शातिर साइबर शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के तार विदेशों से भी जुड़े हुए है।
अक्टूबर 2024 को आगरा में एक व्यक्ति के थाना साइबर सैल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 18 लाख रुपए की ठगी हुई है। जिसके बाद टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच में पता चला कि एक एक साइबर फ्रॉड गैंग के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसके तार इंडिया के साथ विदेशों से भी जुड़े है। जांच पड़ताल कर टीम ने इस गैंग के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोगों को पैसे का लालच देकर उनकी आईडी पर फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे। अभी तक 80 से अधिक बैंक खाते खुलवा चुके है। जिसमें लगभग 200 से ज्यादा साइबर फ्रॉड की रकम जमा हुई है। आगरा के एक व्यापारी से भी इन्होंने आईपीओ में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 18 लाख की ठगी करी। एपीके फाइल इंस्टॉल करवा कर इन्होंने 18 लाख रुपए की ठगी करी थी। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के डर से इन्होंने पीड़ित की रकम वापस कर दी। फिलहाल पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया, और इनके बैंक अकाउंट खाते सीज कर दिए है। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित बैंक के कई दस्तावेज भी बरामद किए है। खुलास करने वाली टीम को डीसीपी सिटी ने 25 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा भी की है।