अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में गांव अमरपुर कोंडरा स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर छह महिला और एक पुरुष हुए वेहोश, अमोनिया गैस रिसाव होने से आसपास इलाके में हुआ अफरा तफरी का माहौल, अमोनिया गैस रिसाव होने से मीट फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर हुए बेहोश, बेहोश हुए सभी लोगों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, अधिकारियों की माने तो जांच के बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।
थाना रोरावार इलाके के गांव अमरपुर कोंडरा स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में उस समय पर अफरा तफरी का माल पैदा हो गया जब फैक्ट्री के अंदर अमोनिया गैस का रिसाब होने से 6 महिलाएं और एक पुरुष बेहोश हो गए। फैक्ट्री संचालक आनन फानन में सभी बेहोश महिला पुरुष को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सभी का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारी पूरे मामले की जांच करने में जुटे हुए है। पॉल्यूशन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू करने के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।