Type Here to Get Search Results !

सिंचाई बंधु की बैठक में उठा किसानों का मुद्दा


 जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसानों के हित में खाद, बीज के मूल्यों को नियंत्रित किया जाय तथा उर्वरक की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित की जाय। विकास भवन सभागार मे आयोजित बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराना शासन की स्पष्ट मंशा है, इसमें शिथिलता से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है। इसके लिए अधिकारीगण तत्परता से कार्य करें, जिससे शासन की नीतियों के अनुरूप किसानों को लाभ मिलें। 

बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. के निर्देश पर संबंधित विभागों की कार्यानुपालन आख्या नोडल अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम द्वारा प्राप्त की गयी और यह बताया गया कि संबंधित विभागों ने आख्या/प्राप्त सूची के अनुसार मानक के अनुरूप कार्य कराया है। सीडीओ ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को बोरिंग पाईप की टेस्टिंग रिपोर्ट मंगाये जाने का निर्देश दिया है और कहा है कि सत्यापन मानकों की सूची अगली बैठक में अवश्य उपलब्ध करायें। समीक्षा में उन्होने पाया कि टेस्टिंग के लिए 14 सैम्पल लैब को भेंजे गये है। 

सरयू नहर खण्ड अयोध्या के जेई राज नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 78 किमी. नहरों पर कार्य कराया गया है। रोस्टर सूची के अनुसार शीघ्र ही पानी उपलब्ध कराया जायेंगा। अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड द्वितीय रामनरेश ने बताया कि विद्युत दोष से वर्तमान में दो नलकूप खराब है, जो शीघ्र की संचालित करा दिये जायेंगे। विधायक प्रतिनिधि सदर मो. सलीम ने शिकायतकर्ता त्रिभुवन नाम के व्यक्ति का बिना कनेक्शन के विद्युत बिल जारी होने की जानकारी दी। अधिशासी अभियन्ता ने इसको ठीक कराये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया। 

उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि पीडीएसी योजना में 1957 के सापेक्ष लगभग 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। किसानों के लिए 20एच.पी. तक के टैªक्टर 5 किसानों का नाम स्वीकृत हो चुका है तथा औद्यानिक सब्जी की खेती के लिए 125 हे0 का लक्ष्य है, जिसमें किसानों को बीज, खाद तथा कैरेट किसानों को विभाग द्वारा अनुदान पर पंजीकरण कराने पर दिया जाता है। सांसद/विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने जिले में गन्ना तौल के बारे में पूछताछ किया। इस संबंध में जिला गन्नाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कही भी घटतौली की कोई शिकायत नही प्राप्त हुयी है, मेरे द्वारा स्वयं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। 

बैठक में विधायक महादेवा प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, रामहरीश, परविन्द सिंह, शिवचरन, अजय शंकर, प्रिन्श वर्मा, कुलदीप मौर्या, सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा, बलिकरन चौहान, हरिश्चन्द्र उपाश्याय तथा दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad